ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा





पिपली के समीप सिंघाना पीपली गंधवानी रोड पीपली के बड़े फूल से बनेडिया काकड़ तक सी सी रोड बनाने की मांग की हे ग्राम पीपली की जनता ने जिसकी लम्बाई1,85 किलोमीटर की है ग्राम पीपली के 70 किसानो के खेतो में जाने के लिए रास्ता ही नही हे पानी कीचड़ से ही निकल कर जाना पड़ता है ये रास्ता हे यहा से पूरा रास्ता पानी में जाना पड़ता है प्राचीन काल से अभी तक नही बना हे एक वर्ष मे 9 मास पानी कीचड़ रहता है इस रास्ता से खेतों में मजबूर हो जाना पड़ता है तथा अन्य रास्ता भी नही है रास्ता दिखाने के लिए गूगल मेप ये है और और अति शीघ्र नही बनाया गया तो 70 किसानो ने मेन रास्ता पर सी सी रोड जल्द बनाने की मांग की है एक लेटर मुखमंत्री के नाम एक कापी धार कलेक्टर और एक कापी गंधवानी मनावर ब्लाक आफिसर के नाम ज्ञापन दे रहे हे की खेती से वाफीस फसल लाने के लिए टैक्टर भी मजबूरी में ले जाते हे तो कही बार टैक्टर भी पलट गए है और कही बार मोटरसाइकिल से भी गिर जाते हे खराब रोड कीचड़ के कारण ही बहुत दिक्कत का सामना कर रहे है किसान नही जा सकता हे किसान और ग्राम के किसान माणक चौहान श्यामलाल चौहान भगवान चोयल कमल चौहान रामलाल बरफा दिनेश मुकाती मुकेश चोयल पर ओमप्रकाश चोयल एवम राजेश चोयल एवम कैलाश बरफा आदि किसान ने अति शीघ्रता से सी सी रोड बनाने की मांग मुख्यमंत्री महोदय से की हे पीपली से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खास खबर
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल