अनुराग शुक्ला रिपोर्टर



जबलपुर। विगत दिवस इंदौर में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में जबलपुर जिले पेंचक सिलाट एसोसिएशन की जूनियर खिलाड़ी कोच अनुश्री कुशवाहा के मार्गदर्शन में निशिका, दीप्ति भरोस गोल्ड मेडल, जागृति कुशवाहा ने गोल्ड व सिल्वर मेडल, भावना शर्मा ने दो सिल्वर मेडल व मानसी चौरसिया ने एक सिल्वर व ब्रांज मेडल जीत कर जबलपुर को गौरवान्वित किया । जिसमें गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ी आगामी बिहार पटना में आयोजित राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। सभी खिलाड़ी वाय फिटनेस सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे हैं, वायएम सीए की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिमा तुरही अग्रवाल ने बताया, कि सभी को सेंटर में मेंटल ट्रेनिंग के साथ फिजियोथेरेपी सहायता भी स्पोर्ट्स फिजियो डॉ विपिन प्रेम मसीह द्वारा प्रदान की जाती है। हर्ष व्यक्त करने हेतु पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष मेलविन पोटर, सचिव आशीष रैकवार, एमएलबी प्राचार्या श्रीमती प्रभा मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश