राजेश माली रिपोर्टर
सुसनेर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा विजयदशमी के पूर्व सुसनेर नगर में दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति का शौर्य संचलन निकाला गया, शोर्य संचलन मालीपुरा स्थित धर्मशाल में शस्त्र पूजन कर पिंकी दीदी मध्ययप्रदेश व छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय दुर्गा वाहिनी सियोजिका का मार्गदर्शन प्राप्त हुवा ओर शौर्य संचलन प्रारंभ हुआ शोर्य संचलन में सुसनेर प्रखंड की दुर्गा वाहिनी की बहने हाथो में तलवार थाम कर कदम से कदम मिलाकर चली , शोर्य संचलन
नगर के प्रमुख मार्ग मालीपुर , इतवारिया , सराफा बाजार, शुक्रवारिया बाजार, स्टेड बैंक चौराहा ,महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए डाक बगला चोराहा, मंडी चौराहा से जमुनिया रोड स्थित सुमन मैरिज गार्डन में समापन हुआ । शोर्य संचलन का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । शोर्य संचलन में विनोद जी कौशल जिला मंत्री आगर, भरत जी भावसार जिला उपाध्यक्ष, अनिल जी कावल जिला सह सयोजक, गायत्री कानूडिया प्रखण्ड सियोजिका ओर सुसनेर प्रखंड की बहिनें व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहें!!
सुसनेर से राजेश माली की रिपोर्ट!!
More Stories
शब्द समागम : लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता का जिंदा रहना जरूरी – वानखेडे
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला खनिज प्रतिष्ठान की बैठक आयोजित, जिले के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के प्रस्तावों पर हुई चर्चा
मंत्री विजयवर्गीय ने धाम सरकार पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई