जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी
सागर जिला की बंडा विधानसभा में लंबे समय से जनसंपर्क में सुधीर यादव जो कि लंबे समय से भाजपा का चेहरा बनाकर मेहनत कर रहे थे सुधीर यादव को भाजपा ने उनको र्दकिनर किया तो सुधीर यादव ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है और आम आदमी पार्टी ने सुधीर यादव को बंडा विधानसभा से टिकट भी घोषित कर दिया आपको बता दें बंडा विधानसभा में वीरेंद्र लोधी जो कि भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं दूसरी तरफ से बन टू / तरबर लोधी कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में है वहीं दूसरी तरफ सुधीर यादव आम आदमी पार्टी का दामन थाम कर चुनाव मैदान में है कहीं ऐसा ना हो की दीपावली का अवसर है और सुधीर यादव का झाड़ू चल जाए तो दीपावली की तरह सफाई कर दे तो लोधी वर्सेस लोधी का वोट झाड़ू चुरा ले जाए वहीं दूसरी तरफ देखें तो मुकेश जैन ढाना का नाम भी आम आदमी पार्टी की लिस्ट में दिख रहा है जो की सागर से आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव मैदान में है और सुधीर यादव के पुत्र सर्जन यादव भी आजकल युवाओं के साथ दिखाई दे रहे हैं तो क्या लंबे समय से राजनीति की दौड़ में चल रहे हैं सुधीर यादव इस बार बंडा विधानसभा में झाड़ू को लेकर पूरी सफाई कर देंगे इस बार सुधीर यादव बड़े ही जोर-जोर से मैदान में है
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..