*अभिषेक नायक रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन और कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार की शाम स्लीमनाबाद पहुंचकर फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया और मतदाताओं को बिना डर और भय के निर्भीक होकर अपने पसंद के उम्मीदवार को मतदान करने का संदेश दिया। गुंडों और बदमाशों में डर और खौफ तथा आम जनता में सुरक्षा का भरोसा पैदा करने एसपी और कलेक्टर ने स्वयं गलियों में घूम कर लोगों से संवाद किया और मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया । फ्लैग मार्च के दौरान एसडीओपी अखिलेश गौर, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया, तहसीलदार , नायब तहसीलदार और CISF सेंट्रल पुलिस फोर्स हल्दिया कोलकत्ता बटालियन के जवान और पुलिस बल मौजूद रहा । पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने फ्लैग मार्च के जरिए अपराधियों और असामाजिक तत्वों को साफ तौर पर आगाह किया कि यदि किसी ने किसी को भी मतदान करने से रोकने या किसी भी अन्य प्रकार की गड़बड़ी करने का दुस्साहस या चेष्टा की, तो उसके मंसूबों को सख्ती से नाकाम करने जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी । शांतिपूर्ण मतदान में बाधक बनने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा । फ्लैग मार्च स्लीमनाबाद से शुरू होकर स्लीमनाबाद बस्ती ,बहोरीबंद तिराहा , पान उमरिया तिराहा एवं स्लीमनाबाद के मुख्य मार्ग , ग्राम तेवरी बस्ती एवं छपरा बस्ती की संकरी गलियों में दल-बल के साथ भ्रमण किया ।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो