जिला रिपोर्टर राजू देवड़ा
नवरात्रि पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी से निवेदन है कि आज नवरात्रि पर्व के सप्तम दिवस देवड़ा परिवार को माताजी की महाआरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है अतः आप सभी से निवेदन है कि शाम 6:30 बजे मंदिर में होती है और अपने अपने घर से आरती व प्रसादी लेकर आते हैं
विशेष निवेदन
महाआरती में जिन परिवारों को लाभ मिल चुका है और अगले शेष दिनों में मिलने वाला है उनसे भी रोज आरती में शामिल होने का अनुरोध है
आज दिन में मन्दिर में हवन भी है हवन में आहुतियां देने भी जरुर आवे
निवेदक
सकल पंच एवं समस्त सिर्वी समाज बालीपुर धाम क्षत्रिय सिर्वी समाज देवड़ा परिवार,बालीपुर धाम द्वारा अम्बे माता ,आईमाता ओर सतगुरु गजानंद जी महाराज की आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ।जिसमे बड़ी संख्या में उपस्थित हुवे।आरती में उपस्थित सभी जन ड्रेस कोड में आये।आरती के बाद दुर्गा चालीसा,हनुमान चालीसा, ओर दुर्गासप्तशती का पाठ किया गया।उसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।बालीपुर धाम में देवड़ा परिवारों की संख्या 52 है
राजू देवडा जिला रिपोर्टर धार बालीपुर धाम
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल