
उमेश कुमार रिपोर्टर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा मऊरानीपुर सेवा केंद्र की ओर से भव्य श्री कृष्ण लीला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री हरिश्चंद्र आर्य जी उपस्थित रहे। माता रानी का आशीर्वाद लेकर , ब्रह्माकुमारी बहनों मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बी के चित्र दीदी जी गुरसराय केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ने कविता दीदी जी टहरौली केंद्र प्रभारी बीके पूजा दीदी जी एवं माननीय पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र राय जी के द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं गोरी पटसारीया द्वारा स्वागत नृत्य कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l बाल कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक श्री कृष्णा लीलाओं का कराया गया सुंदर दिग्दर्शन।मंत्र मुग्ध होकर सभी ने लिया कार्यक्रम का आनंदl इस कार्यक्रम की संयोजिका अपना ढाबा वाले गर्व साहू और आकाश साहू सुनीता साहू जी रही। बालकलाकार के नाम नीलम राधा बीके कल्याणी बहन बीके दीक्षा वरदानी बहन अंकित गुप्ता आस्था माही हिमांशी अक्षिता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बी की आरती बहन बीके प्रिंसी बहन आशीष गुप्ता विनोद साहू कल्याण पटेल महेश चंद्र अग्रवाल प्रमोद गुप्ता गर्व साहू सुमन साहू कमला श्रीवास गीता बडोनिया सैकड़ो के संख्या में उपस्थित रहे भक्तगण। अंत में सभी दर्शकों का आभार व्यक्त कर प्रसाद बताकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..