*भाजपा जो कहती सो करती कांग्रेस के पास झूठे वादे हैं; शुक्ला*
जनसम्पर्क के दौरान राकेश शुक्ला को फलों से तोला*
*मेहगांव मेहगांव* भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की नही देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने जो कहा हैं सो किया हैं कांग्रेस झूठ फैलाती हैं दस दिन में किसानों के दो लाख तक के कर्जे माफ होंगे अगर नही हुए तो मुख्यमंत्री बदल देंगे किसानों के साथ छल किया हैं जिसका जबाब जनता देगी ये बात भाजपा प्रत्यासी राकेश शुक्ला ने जन सम्पर्क के दौरान कही शुक्ला ने कहा भाजपा ने जो कहा हैं सो किया हैं पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान सम्मान निधि के 12000 हजार रुपये सीधे किसानों के खाते में आते है लाड़ली बहिना योजना के 1250 रुपये हमारी बहिनों के खाते में हर महीने आते है अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो कॉंग्रेस योजना को बंद कर देंगी जन सम्पर्क के दौरान राकेश शुक्ला को जनता ने फलों से तोला शुक्ला ने कहा आपका वेटा आपका भाई हूँ जो सदा आपके दुःख और सुख में आपके साथ खड़ा रहता हूं आपके मान और सम्मान में कभी कोई आंच नही आने दूंगा जन सम्पर्क में आज अरेले का पुरा सीताराम की लावन श्यामपुरा विजयगढ़ कृपे का पूरा एमनपुरा में जन सम्पर्क कर जनता से आशीर्वाद मागा
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..