जिला अनूपपुर से निर्मला सिंह की रिपोर्ट
लोकेशन=अनूपपुर एम0पी
विकसित भारत संकल्प यात्रा में दिलाई गई भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ*



अनूपपुर 29 दिसम्बर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 29 दिसंबर को जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत सोहीबेलहा तथा पयारी नं. 02, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मौहरी तथा सेंदुरी, जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत भांटाडांड़ तथा बहेराबांध एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत गोंदा तथा करोंदापानी पहुंची। जहां पर स्थानीय लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा उनके जीवन में आए बदलाव से संबंधित अनुभव भी साझा किए गए। मंचासीन अतिथियों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया गया। साथ ही उपस्थितजनों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित विभागों के अधिकारी, विभिन्न योजनाओं के हितग्राही तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश