और जान से मारने कि धमकी दी फरियादी मनोज दोहरे पुत्र बलिराम दौहरे ने बताया कि हमारे घर में घुसकर 5 लोगों ने मिलकर मारपीट एवं जान से मारने कि धमकी दी है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323/ 294/506/456/427/34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है घटना 9/30बजे की बताई गई है आरोपी आदेश अमित पंकज सभी निवासी रमपुरा गोलू दोहरे निवासी मंगल की गढ़ी सहसो जिला इटावा उ प्र कल्लू दोहरे निवासी इमलिया अजीत मल औरैया उ प्र ने उनके घर में घुसकर उनकी लात घूसों और डंडों से मारपीट कर घायलों को भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें उपचार किया जा रहा है
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..