Press note
14फरवरी 2024 को अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा नगर परिसर मेहगांव में नाथू बाबा आश्रम में गुर्जर सम्राट भोज की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

।
मुख्य अतिथि महन्त श्री कालिदास महाराज जी व, अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर ने बताया कि गुर्जर जाति के चार प्रसिद्ध राज कुल प्रतिहार, परमार, चालुक्य, और चौहान थे।
गुर्जर प्रतिहार सम्राटो के अधीन सामंतो में परमार गोत्र के गुर्जर भी थे। आबू चंद्रावती अवंती उज्जैन धारानगरी ( मालवा) आदि कई प्रमुख राज्यों की स्थापना परमार गुर्जरों ने की थी। आबू के परमार सामंत और मालवा के परमार सामंत गुर्जर प्रतिहार सम्राटो के सहयोगी रहे थे, गुर्जर परमार शासकों में महाराजा गुर्जर भोज परमार ने चारो तरफ दिग्विजय हासिल किया। गुर्जर भोज परमार मालवा का ( 1010 से 1055) तक शासक का शासन काल रहा। परमारो को घगसा के शिलालेख, तिलक मंजरी, सरस्वती कंठाभरण मे गुर्जर जाति का लिखा हुआ है। उसकी राजधानी धारा नगरी थी। इस अवसर पर,, कल्याण सिंह सेक्टरी अजमेर सिंह मजबूत सिंह सुरेंद सिंह इंद्रभान सिंह गुड्डू बाबा राजेश सिंह रिंकू सिंह कवि धर्मवीर सिंह जितेंद सिंह गोलू सिंह दीपेंद्र सिंह श्यामू गुर्जर मधुराज गुर्जर आदि मौजूद थे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर