आज वसंत पंचमी पर पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित ने सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम-मेहदा (रौन) में पहुंचकर सभी विद्यार्थियों को सरस्वती मैया के प्रकटोत्सव के पावन पर्व पर अमरूद,अनार,नींबू,पारिजात,कनेर आदि फल और फूल के पौधे वितरण किए।
इस कार्यक्रम में रामराज पुरोहित ने सर्वप्रथम विद्यार्थियों के साथ मां सरस्वती की पूजा की और सभी विद्यार्थियों ने हवन भी किया।
विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा मां सरस्वती की सामूहिक वंदना की गई।
रामराज पुरोहित ने विद्यार्थियों को पौधौ की सेवा करने और अपने जन्मदिवस पर पौधा लगाने के लिए सभी विद्यार्थियों को संकल्प दिलवाया।
वसंत पंचमी के इस पुनीत आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश जी ने पर्यावरण प्रेमी रामराज पुरोहित और राजवल दद्दा का आभार व्यक्त किया। रामराज जी ने कहा कि यदि सभी लोग अपने जन्मदिवस पर एक ही पौधा लगाएं और उसकी सेवा करके उसे वृक्ष बनाएं तो हमारे देश में एक वर्ष में ही 130 करोड़ पौधे वृक्ष बन जाएंगे।
वसंत पंचमी के कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर मेहदा के सभी आचार्यगण और दीदियां और ग्रामीणजन भी उपस्थित रहै।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर