ब्रेकिंग समाचार
दिनांक _28/02/2024
संवादाता प्रदीप शर्मा की रिपोर्ट
Mo_+91 94612 75294
गौरतलब है की आज एक अनोखी घटना पंचायत समिति कार्यालय से सामने आई वैसे तो अक्सर पंचायत समिति कार्यालयों से विकाश के पत्र सामने आते है या प्रेस नोट बाहर आते है लेकिन आज एक मुकदमा नुमा लेटर बाहर निकल कर सीधा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीओ साहब की चोखट पर पहुंचा
कुछ यू सामने आया मामला_ विकाश अधिकारी समुंद्र सिंह द्वारा सीओ साहब को लेटर पहुंचाया जाता है 28 फरवरी की देर शाम को की प्रधान भोरी देवी जी के पुत्र जय प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा दिनांक 27 फरवरी को कार्यालय समय प्रात:10:30 बजे पंचायत समिति कार्मिक के साथ अभद्रता की गई जिस से पंचायत समिति कार्यालय की गरिमा एवम अनुशासन को भंग किया गया और इस संबंध में प्रधान भोरी देवी को भी पत्र लिख कर भेज दिया गया और सीओ साहब से उक्त प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र पहुंचा दिया।
अब देखना ये है की मामले में कितनी सच्चाई है और क्या कार्यवाही होती है ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल