ब्रेकिंग समाचार
लोकेशन राजगढ़
दिनांक-29-2-2024
न्यूज़ हैडलाइन- कस्बे की अधिकांश सभी रोड लाइटे है, बदं और खराब।
संबंधित विभाग सहित प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी आंखें बंद कर बने बैठे हैं मोन।
समाचार- कस्बे के सभी मुख्य बाजारों सहित सभी वार्डों में रोड लाइटे बंद और खराब होने के चलते आने जाने वालों को रात्रिके समय आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां के स्थानीय दुकानदारो ने बताया की लाईटे बदं खराब होने से परेशानी एवं दुर्घटना भी घटित हो सकती हैं और उन्होंने सभी बाजारों की रोड लाइटे शीघ्र ही ठीक करने की मांग की है जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।


रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल