न्यूज़ 24×7 इंडिया,
रिपोर्ट:_ ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरें जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा वित्तीय संस्थानों के शाखा प्रभारियों का बैंक सुरक्षा के संबंध में बैठक आहूत की गई,,,,,।
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
दिनांक 01.03.2024जिले में उठाई गिरी एवं लूट/चोरी की घटना को मद्देनजर रखते हुए उचित बचाव / सुरक्षा के लिए जिले के बैंक के शाखा प्रभारियों का बैठक ली गई मीटिंग में जिलें के विभिन्न बैंकों के 50 से अधिक शाखा प्रभारी उपस्थित रहे मीटिंग के दौरान उपस्थित बैंक प्रबंधको को बैंक सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया सभी बैंक शाखाओं में अनिवार्य रूप से अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा लगावे एवम प्रशिक्षित सुरक्षा कर्मी तैनात की जावे साथ ही बैंक के बाहर पार्किंग एरिया तथा रोड को कवर करते हुए सीसीटीवी कैमरा लगावे मुख्य शाखा से नगदी केश लाने ले जाने के दौरान सशस्त्र गार्ड आवश्यक रूप से रखे उठाईगिरी अधिकांश बैंको के आस पास ही होती है, बैंको के बाहर ठेला वालो को हटावे बैंक सुरक्षा गार्ड को, बैंक परिसर में लगातार घूमने एवम संदिग्ध व्यक्तियों नजर रखे हेतु निर्देशित करे। तथा पैसा निकलने वाले ग्रामीणों को पैसा ले जाते समय रास्ते में कहीं ना रुकने तथा सीधे घर जाने की समझाइश दे बैंक में आने जाने वाले ग्राहकों के लिए पंजी संधारण करने हेतु बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक जांजगीर – चाम्पा द्वारा जिले के सभी बैंको की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, कोई अप्रिय घटना न हो जिसको दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 29.02.2024 को पुलिस कार्यालय सभा कक्ष में जिले के विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधकों का बैठक आहूत की गई, बैठक के दौरान उपस्थित बैंक प्रबंधकों को अपने अपने बैंकों में अलार्म सिस्टम सीसीटीवी कैमरा प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड तैनात करने हेतु निर्देश किया गया साथ ही नजदीकी थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर रखने तथा बिन्दुवार सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उचित दिशा निर्देशित दिया गया।उपरोक्त मीटिंग में श्री अनिल सोनी अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, निरी. प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी, ASI अश्वनी राठौर (रीडर -1), ASI अशोक डिसेंन पुलिस कार्यालय उपस्थित रहे।


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल