रिपोर्टर : प्रवीण ढ़ोमने
मोबाइल नं. 9424991443
जिला : पंढुरना आज पंढुरना भाजपा जिला कार्यालय मे लोकसभा चुनाव कार्यालय विधानसभा पांढुर्णा में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता_ एडवोकेट श्रीमती वैशाली महाल्ले जिला अध्यक्ष भाजपा जिला पांढुर्णा साथ ही विशेष उपस्तिथि श्री अनिल कुशवाह जी (प्रभारी जिला पांढुरना) श्री राजूजी परमार(पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा),श्रीमती ललिता कुमरे(ज.प. सदस्य),श्री संदीपजी घाटोड़े(नपा अध्यक्ष),,डॉ. उमेश कड़वे(जिला महामंत्री) श्री राजू रेवतकर (जिला उपाध्यक्ष)श्री लोचन खवसे (जिला उपाध्यक्ष),श्री राजेश जी पटेल(विस्तारक पांढुरना),श्री उज्जवल सिंह चौहान (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्री नरेशजी कलम्बे( नगर मण्डल अध्यक्ष) श्री गणेश (बापू) बालपांडे (जिला मीडिया प्रभारी) श्री रोशन बाम्बल (जिला कोषाध्यक्ष), श्री सोनम खान , समस्त जिला पदाधिकारी एवं सम्मानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश