लोकेसन-अजयगढ़ रिपोटर-अनंत सिंह यादव
अजयगढ़ के नये थाना प्रभारी बखत सिंह जी ने की शांति समिति की बैठक , बैठक में नगर की शांति को ले के चर्चाये हुई जैसे धार्मिक स्थलों में तालाबों में पार्क में लोग बैठते हैं तो वहां पर काई ऐसे लोग होते हैं जो वहां पर बैठ कर शराब पीते हैं नशे करते हैं गाली गालोज़ करते हे तो इस्से नगर की शांति भंग होती है और लोगो को दिक्कत होती है और भी काई बातें हुई और बैठक में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सीता गुप्ता ,तहसीलदार और नगर के वरिष्ठ पत्रकार समलित रहे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल