*विंध्य चेम्बर अध्यक्ष ने किया फल-सब्जी मंडी का भूमिपूजन*
सतना । कृषि उपज मंडी परिसर में आज विंध्य चेम्बर अध्यक्ष सतीश सुखेजा के मुख्य अतिथि में कृषि उपज फल सब्जी मंडी में आज पूरे विधि-विधान पूर्वक से भूमि पूजन एवं नींव रखी गई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि चेम्बर महामंत्री संदीप जैन, मंडी सचिव करूणेश तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय तीर्थवानी, सहित फल सब्जी मंडी अध्यक्ष सेवकराम आवतवानी (बब्बल),
उपाध्यक्ष संतोष कछवाह,सचिव अमर कछवाह,कोषाध्यक्ष पंकज झुलवानी,सह सचिव लखन हेमराजानी, एवं विश्वास राव कृषि उपज फल सब्जी व्यापारी कल्याण संघ के मंत्री सुनील कुमार तिवारी
केशवदास झूलवानी,राजकुमार संगतवानी,राजकुमार हेमराजानी,श्यामलाल कछवाह,संजोग आवतवानी,घनश्याम कछवाह, रोहित झुलवानी सहित सैकड़ों व्यापारीगण उपस्थित थे ।
More Stories
नवागत पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह जी से शिष्टाचार भेंट।
*जन्मदिन पर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश*
सतना कोलगवाँ पुलिस की बडी कार्यवाही – होटल मे अवैध रूप से संचालित जुआ फड मे दबिशकोलगवाँ पुलिस की बडी कार्यवाही – होटल मे अवैध रूप से संचालित जुआ फड मे दबिश