,,,,,।
न्यूज 24×7इंडिया,
रिपोर्ट:_ ब्यूरो चीफ संतोष कुमार लहरें जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य
आचार संहिता लागू होने उपरांत लोक सभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर एवम एसडीएम/ तहसीलदार की संयुक्त टीम के साथ जिले में शांति पूर्ण मतदान कराए जाने हेतु श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल जांजगीर से शहर जांजगीर, नैला में किया गया जिला पुलिस द्वारा लगातार थाना/चौकी क्षेत्र में लोक सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त पुलिस बलों के साथ फ्लैग मार्च/पेट्रोलिंग किया जा रहा है जिला पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिले के सरहदी क्षेत्र में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों/ ब्यक्तियों की चेकिंग की जा रही हैं जिसके लिए पूर्व से FST/SST टीम की गठित किया जा चुका है आज दिनांक 16.03.2024 को फ्लैग मार्च निकाल गया जिसमे जिले के एसडीएम जांजगीर लबीना पाण्डेय, एसडीएम चांपा नीरनिधि नंदेहा, sdop चांपा यदुमनी सिदार, तहसीलदार जांजगीर, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, थाना प्रभारी जांजगीर उपस्थित रहे।
More Stories
🔴 ब्रेकिंग बीजापुर — संगठन सशक्तिकरण को लेकर अहम बैठक संपन्न
पुजारी कांकेर से सुरक्षा बलों की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
मद्देड़ थाना क्षेत्र में IED विस्फोट – 01 माओवादी घायल।