बेकिंग समाचार दो
लोकेशन रेणी, जिला अलवर राजस्थान
दिनांक 19 मार्च 2024
रिपोर्ट ऑफ़ प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294
राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान
-न्यूज़ हैडलाइन-
रैणी एसएचओ के नेतृत्व मे अवैध बजरी खनन का टैक्टर ट्रोली पकड़े और खनन विभाग को सूचना दी*
-समाचार विस्तार से-
अलवर के रैणी थानान्तर्गत सोमवार को देर रात्री नांगल बास रैणी की तरफ जाते हुए अवैध खनन की बजरी से भरा टैक्टर-ट्रोली रैणी एसएचओ प्रेमलता वर्मा की टीम ने पकड़कर रैणी थाने मे लेकर आए और माइनिंग विभाग को रैणी एसएचओ वर्मा ने अग्रिम कार्यवाई के लिए सूचना दी गई है।
रैणी एसएचओ ने मिडिया को बताया कि सोमवार देर रात को गस्त के दौरान नांगल बास रैणी की तरफ बजरी से भरा टैक्टर ट्रोली मिला जिसे जप्त कर पुलिस थाना मे लाया गया है और माइनिंग विभाग को सूचना दे दी गई है आगामी कार्यवाई माइनिंग विभाग ही करेगा।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी एसएचओ प्रेमलता वर्मा के द्वारा दी गई है।
More Stories
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का नागरिकों ने जताया आभार : खातीपुरा पुलिया से राम मंदिर 100 फुट सड़क निर्माण जल्दी शुरू ….
टूटने की ओर बढ़ता पाकिस्तान….
राज्य सरकार आधारभूत ढाँचे को मज़बूत कर अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कटिबद्ध- दिया कुमारी