ब्रेकिंग समाचार दोनों
लोकेशन- कानेटी रेणी, जिला अलवर राजस्थान,
दिनांक 19 मार्च 2024
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
मोबाइल-9461275294
राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान
– न्यूज़ हैडलाइन-
(माचाड़ीअलवर):- रैणी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानेटी नांगल सोहन में रविवार देर रात 11:30 बजे वन विभाग स्टाफ की नियमित गस्त के दौरान पहुंचे तो वहां पर एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली गांव के पहाड़ में पत्थर भरता हुआ दिखाई दिया स्टाफ को अपनी तरफ आता देख ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग मौका पाकर फरार हो गए वन विभाग मय पत्थर में लिफ्त वाहान ट्रैक्टर फार्म ट्रक 60 मय ट्राली अवैध पत्थर भरी हुई को जप्त किया। जिसको रेंज कार्यालय राजगढ़ में खड़ा किया गया। इधर वनपाल हरीश कुमार तिवाड़ी व सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उपवन संरक्षण अलवर के निर्देशनुसार राजस्थान सरकार की अवैध खनन के Zero Toerahse के तहत विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह लगातार रैणी क्षेत्र में तीसरी कार्यवाही है। वन विभाग के अधिकारीयों द्वारा मिडिया के माध्यम से आमजन से भी अपील की जाती है कि अवैध खनन की रोकथाम हेतु विभाग का सहयोग करें। कार्यवाही के दौरान वन अधिकारी मनोज कुमार मीणा,सत्येंद्र सिंह वनपाल,हरीश कुमार तिवारी,सुरेंद्र गुर्जर वनरक्षक, प्रेम सेन आदि मौजूद रहे।
More Stories
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का नागरिकों ने जताया आभार : खातीपुरा पुलिया से राम मंदिर 100 फुट सड़क निर्माण जल्दी शुरू ….
टूटने की ओर बढ़ता पाकिस्तान….
राज्य सरकार आधारभूत ढाँचे को मज़बूत कर अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कटिबद्ध- दिया कुमारी