दिनांक 20.03.2024
लोकेशन बंडा
रिपोर्टर राजेंद्र लोधी
पुलिस थाना बण्डा द्वारा 63 लीटर अवैध देशी शराव कीमत 35000रु. सहित आरोपी को गिर. कर भेजा जेल

श्रीमान अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा अवैध शराव की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अवैध शराव बिकय व निर्माण की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान डॉ. संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी महोदय बण्डा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के अवैध शराव विक्रय व निर्माण की रोकथाम कर आरोपियो की गिर. हेतु थाना पर टीम गठित की गई थी कि दिनांक 19.03.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खाहरमउ का सीताराम यादव अपने घर के पास बने वाडा में अवैध शराव रखे हुये है जो सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखविर द्वार बताये स्थान पर पहुंचकर तस्दीक किया जो आरोपी सीताराम यादव के बनें बाडा से आरोपी सीताराम यादव पिता पूरन यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम खाहरमउ का भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबन्दी कर पकडा व आरोपी की निशादेही में आरोपी के बाडा से कुल 07 खाकी कार्टून रखे मिले जिन्हे समक्ष गवाहान उपरोक्त के मौके पर खोलकर देखा जिसमें प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव देशी लाल मशाला शराव कुल 350 पाव कुल 63 लीटर कीमत 35000 रु की रखी होना पाई गई आरोपी से उक्त शराव रखने बेचने संबंधी दस्तावेज पूछा जो कोई दस्तावेज नही होने पर आरोपी को धारा 34(2) आव. एक्ट के तहत विधिवत गिर किया जाकर जे. आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, उनि. के.एस.
ठाकुर प्र.आर. जिनेन्द्र यादव, आर. राहुल पटेल आर. खिलान, आर. पुष्पेन्द्र शर्मा आर. जितेन्द्र आर. चालक चन्द्रप्रकाश शाक्य आर. चालक सोनू विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश