लोकेशन- गांव -माचाड़ी,
जिला -अलवर,
राजस्थान ।
(माचाड़ीअलवर):- प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे के पाटन मार्ग पर श्री श्री 1008 श्री नगेश्वर धाम मंदिर पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सामुहिक विवाह सममेलन एवं विकास समिति के तत्वावधान में 08 अप्रैल 2024 सोमवार को अमावस्या को दोपहर 12:00 बजे मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। जिससे अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण सामुहिक विवाह एवं विकास समिति राजगढ़, रैणी,बारा, माचाड़ी सहित जिले से बहार के लोग भी उपस्थित रहेंगे। मिडिया के माध्यम से सूचित किया जाता है कि जांगिड़ बन्धुओं ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर सभा को सफल बनाएं। ओर सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
रिपोर्टर -प्रदीप शर्मा,
तहसील -राजगढ़,
जिला- अलवर,
राजस्थान ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल