
लोकेशन मोरडोंगरी
परासिया विकास खंड के मोरडोंगरी बाजार चौंक में समस्त वरिष्ठ जन एवं युवाओं के द्वारा शहीद विक्की जी पहाड़े को दी गई श्रृद्धांजलि शोकसभा का किया गया आयोजन कैंडल मार्च निकालकर जताया गया दु:ख उक्त शोकसभा में समस्त वरिष्ठ सभी पार्टी के कार्यकर्ता गण, समस्त व्यापारी बंधु,समस्त मोरडोंगरी ग्राम के शासकीय कर्मचारी गणों के द्वारा उक्त शोकसभा में उपस्थित होकर शहीद विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां