संवाददाता/ पंकज दुबे/उमरेठ/मोरडोंगरी/परासिया”
लोकेशन तालपिपरिया
परासिया विकास खंड का मोरडोंगरी संकुल एवं जन शिक्षा केन्द्र कन्हरगांव के अंतर्गत आने वाला गायत्री विद्या निकेतन करला खुर्द में अध्ययरत छात्रा कुमारी करुणा पवार पिता श्री किशोर पवार निवासी तालपिपरिया ने कक्षा 5वी में 92.75% प्राप्त कर परासिया ब्लॉक में पांचवा स्थान प्राप्त किया। जानकारी के लिए बता दे कि करुणा पवार के अलावा सभी बच्चे लोकल परासिया के ही है। केवल गांव से कु.करुणा पवार ने ही अपना पांचवा स्थान सुनिश्चित किया। इसके लिए छात्रा कुमारी करुणा के पिता ने इसका श्रेय बच्चे की मेहनत,स्कूल स्टाफ एवम स्कूल संचालक श्री पुरुषोत्तम साहू के मार्गदर्शन को दिया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल