,,मनावर के समीप गंधवानी थाना अंतर्गत ग्राम अवलदा में मंगलवार हाट बाजार होने से मनावर के सोना चांदी व्यापारी वहां पर अपनी दुकान लगाने जाते हैं जो कि सोने और चांदी की अपनी दुकान वहां पर लगाते हैं जिसमें मनावर के तीन व्यापारी मंजू मोहन को हथियारों के बल पर दिया लूट को अंजाम बाजार के भर बीच में दुकान यह लगाते हैं। मंजू मोहन सोनी निवासी मनावर, नितिन मन्नालाल सोनी निवासी मनावर, और किशन शंकर सोनी मनावर, इन तीनो की दुकानों को हथियारों के बलपर लूट कर ले गये। प्रदर्शियों ने बताया कि तीन से चार मोटरसाइकिल पर 7 से 8 व्यक्ति बाइक पर आए पत्थर और फलियां से वार किया जिसमें नितिन मन्नालाल सोनी, को हाथ पर चोट आई और अन्य दो व्यक्ति भी घायल हुए बाजार में अफरा तफरी मच गई और गुंडा तत्व के व्यक्ति इन तीनों व्यापारियों का सोना चांदी का सामान लेकर बाइक से जीराबाद की ओर फरार हो गए दुकानों से करीबन 19 किलो चांदी ले जाना बताया जा रहा है। जिसमें किशन शंकर लाल सोनी का पूरा चांदी से भरा हुआ बेग ले जाना बताया जा रहा है। इस तरह की दिनदहाड़े लूट को अंजाम देना बता रहा है की अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है। मनावर से आशीष जोहरी की खबर



More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश