दुखद खबर:- मेहगांव के वरिष्ठ पत्रकार पर टूटा दुखों का पहाड़
भिंड – मेहगांव की वरिष्ठ पत्रकार नई दुनिया समाचार पत्र के संवाददाता सुमेरसिंह नरवरिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा आपको बता दे वरिष्ठ पत्रकार सुमेर सिंह नरवरिया के छोटे बेटे का गंभीर बीमारी के चलते दिल्ली हॉस्पिटल में देहांत हो गया यह खबर परिवार सहित पत्रकार के शुभचिंतकों एवं क्षेत्रवासियों को जैसे ही लगी संपूर्ण मेहगांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वरिष्ठ पत्रकार के साथ घटित हुई यह अपूर्व घटना सुनकर सभी क्षेत्रवासी सन रह गए सभी ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वरिष्ठ पत्रकार एवं परिवार जनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की वरिष्ठ पत्रकार को शुभचिंतकों सहित मेहगांव क्षेत्र के लाड़ले मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय राकेश शुक्ला ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दुख जताया
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..