लोकेशन- मैहर
मैहर में शराब की अवैध बिक्री का खेल,जिम्मेदार तंत्र हुआ फेल,युवा शक्ति संगठन ने सौंपा ज्ञापन
मैहर। नगर में बिक रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर आज युवा शक्ति संगठन ने एसडीएम मैहर को ज्ञापन सौंपा है, आरोप है कि भाटिया शराब कंपनी के मैनेजर संतोष सिंह और पारस सिंह प्रशासन से सांठगांठ बिठाकर शराब की पैकारी करवाते है, शराब की अवैध बिक्री और पैकारी का मामला मध्यप्रदेश की विधानसभा से लेकर गांव गली तक गूंज रहा है,मैहर नगर में कई जगह अवैध रूप से मैनेजर संतोष सिंह द्वारा शराब बिकवाई जा रही है,युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने ज्ञापन सौंप बताया अगर प्रशासन कार्यवाही नही करता भठीया शराब कंपनी के मैनेजर संतोष सिंह के अवैध ठिकानों पर कार्यवाही कर शराब जप्ती कर जिस ठेकेदार के यहा से शराब आई है उसके ऊपर कार्यवाही नही होती तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है|
मैहर से गगन पांडे की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल