जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
सागर मोती नगर थाना क्षेत्र के
रेड स्नेक नरयावली नाका मुक्तिधाम के पीछे स्पीरक कॉलोनी में रेड स्नेक पड़ा करीब चार फिट लंबा सर्प जिसे देखकर कर कालोनी के लोगो के मन में डर भर गया था कालोनी के लोगो के सर्फ विशेषज्ञ बबलू पवार को इस कि सूचना दी थी वह मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ की टीम की कड़ी मेहनत से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सर्प पकड़ा गया और उसे सर्प विशेषज्ञ बबलू पवार ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा दिया गया हमारे सर्प विशेषज्ञ बबलू भाई बताते हैं कि सर्प बहुत से प्रकार के होते हैं जो बहुत ही ज्यादा जहरीले होते हैं अगर आज कि बात कहें तो सर्प विशेषज्ञ बबलू पवार ने एक दिन में अलग अलग जगह से तीन सर्फ पकड़े है और उन्हें भी जंगल में छोड़ा गया
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें