जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
सागर मोती नगर थाना क्षेत्र के
रेड स्नेक नरयावली नाका मुक्तिधाम के पीछे स्पीरक कॉलोनी में रेड स्नेक पड़ा करीब चार फिट लंबा सर्प जिसे देखकर कर कालोनी के लोगो के मन में डर भर गया था कालोनी के लोगो के सर्फ विशेषज्ञ बबलू पवार को इस कि सूचना दी थी वह मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ की टीम की कड़ी मेहनत से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सर्प पकड़ा गया और उसे सर्प विशेषज्ञ बबलू पवार ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा दिया गया हमारे सर्प विशेषज्ञ बबलू भाई बताते हैं कि सर्प बहुत से प्रकार के होते हैं जो बहुत ही ज्यादा जहरीले होते हैं अगर आज कि बात कहें तो सर्प विशेषज्ञ बबलू पवार ने एक दिन में अलग अलग जगह से तीन सर्फ पकड़े है और उन्हें भी जंगल में छोड़ा गया
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..