
जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
डायल-112/100 स्टाफ ने घायल व्यक्तियों को पहुँचाया अस्पताल
जिला सागर के थाना मोती नगर क्षेत्र अंतर्गत भापेल में बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 08 व्यक्ति घायल हो गए हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी गई थी दिनाँक 23-07-2024 को रात्रि 01:10 बजे जानकारी दी गई थी राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा थाना प्रभारी मोती नगर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बस क्रमांक MP 19 P 2856 भापेल के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी थी। डायल-112/100 स्टाफ और थाना स्टाफ ने घायल हुए व्यक्तियों को बस से बाहर निकलवाया और एफ़ आर व्ही वाहन और चिकित्सा वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय सागर मे भर्ती कराया, जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें