जिला ब्यूरो चीफ भुजबल जोगी सागर
खुरई मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री, विधायक भूपेन्द्र सिंह ने लोकसभा में प्रस्तुत हुए बजट-2024 को किसान, महिला, युवा और गरीब पर केंद्रित बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस बजट से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का लाभ देश के सर्वांगीण विकास में और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाने में सफलता मिलेगी
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि बजट में कृषि सेक्टर को 1.52 लाख करोड़ का प्रावधान है जो इस मद में अब तक की सर्वाधिक बड़ी राशि है। देश के एक करोड़ किसानों को सार्टिफिकेशन के साथ प्राकृतिक खेती जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर के लिए तैयार करना केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना है जिससे किसानों की समृद्धि का नया रास्ता प्रशस्त होगा। इसी प्रकार महिलाओं और बेटियों के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाना बताता है कि देश की आधी आबादी नारी शक्ति के कल्याण के लिए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। युवाओं को 1.48 लाख करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ उनकी शिक्षा, रोजगार और कौशल उन्नयन पर सरकार ने फोकस किया है। उन्होंने कहा कि देश कि 500 टाप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को 5 हजार रुपए की मासिक इंटर्नशिप व प्रत्येक को 6 हजार रुपए की एकमुश्त सहायता युवाओं के स्ट्रगल पीरियड में सहयोग करने वाली महत्वपूर्ण योजना सरकार लाई है।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें