सरदारपुर से राहुल राठोड़
सरदारपुर- सरदारपुर खनिज विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के सरदारपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों से डंपर और जेसीबी से शासन के बिना रॉयल्टी से लाखों रुपए का रात दिन डंपरों से मोहर्रम और पत्थर दूसरे गांव में बेच रहे हैं ग्रामीणों को कहना है कि ईसकि शिकायत पूर्व में खनिज विभाग को कर चुके हैं किंतु कोई करवाई नहीं हुई । इसी प्रकार का एक मामला, ग्राम सिंदूरीया के ग्रामीण ने बताया कि हमारे गांव से नई बस्ती से मुहर्रम, वह पत्थर कोद, बिड़ला, बरमंड लाबरिया, आदि स्थानो पर बेचा जराहाहै , क्षेत्र में राजस्व विभाग के पटवारी, पंचायत,आदि कर्मचारी रहते हैं। किंतु अवैध खनन करने वाले को कोई भी नहीं रोक रहा है ग्रामीणों ने बताया कि गोरख धंधा कई दिनों से चल रहा है इस गोरख धंधे का वीडियो एवं फोटो ग्रामीणों ने उपलब्ध कराए हैं। यदि ग्राम में जाकर अधिकारी जांच करेंगे तो सारी हकीकत सामने आजावेगी। फोटो कैप्शंस
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल