लोकेसन मैहर
जबलपुर स्पेशल रेलवे टीम ट्रेन चेकिंग में 3 अवैध वेंडर पकडे गए जिन्हे आर पी एफ पुलिस को सौपा गया
जबलपुर स्पेशल रेलवे टीम द्वारा कटनी जबलपुर मैहर के बीच ट्रेनों और प्लेटफार्म में विशेष चेकिंग अभियान में मैहर रेलवे स्टेशन 8 वैध पर और 3 अवैध वेंडर पाए गए जिनके पास बासा समोसा, ठंडी चाय, ट्रेनों में बेचते पाए गए जिन्हे स्पेशल रेलवे टीम द्वारा पकड़ा गया
जिन्हें मैहर
आर पी एफ पुलिस की सहायता से सभी रास्ता वीडियो की जांच के बाद पांच लोगों का रेलवे एक्ट 137 और 144 के अनुसार कार्रवाई की गई और जो सामान बेच रहे थे उसे मैहर आर पी एफ पुलिस के सुपुर्द किया गया जिसमे बेचने का सामन दो पेटी मम् कम्पनी का पानी, एक पेटी थमास एक्वा कम्पनी का हैं, 15 पैकेट समोसा, दो थर्मस चाय आदि जमा किया गया
More Stories
यात्री सुविधा के लिए मैहर को मिली एक बड़ी सौगात
बहनों ने भाई की कलाई में बांधा प्यार,भाई ने भी दिया उपहार।
जिला कांग्रेस ने सीवर लाइन, सड़क निर्माण और किसान हितों पर उठाए सवाल, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन”