गुना जिले में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए भर्ती कैंप किये जा रहे हैं आयोजित



दिनांक 18 नवम्बर को गुना में आयोजित कैंप में 205 आवेदकों का पंजीयन एवं 40 युवाओं को दिया गया ऑफर लेटर
आगामी 22 नवम्बर तक जनपद स्तर पर होगा भर्ती कैंप का आयोजन
गुना 18 नवम्बर 2024
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय गुना एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) परसवार, अनूपपुर (म.प्र.) द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती कैंप का आयोजन 18 नवम्बर 2024 से 22 नवम्बर तक जिले में जनपद स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना ने बताया कि इसी क्रम में आज आजीविका मिशन कार्यालय गुना में आयोजित किया गया, जिसमें 205 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया और कंपनी द्वारा 40 युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान किये गये।
इसी क्रम में आगामी 19 नवम्बर 2024 को आजीविका मिशन कार्यालय बमोरी, 20 नवम्बर 2024 को आजीविका मिशन कार्यालय राघौगढ़, 21 नवम्बर 2024 को आजीविका मिशन कार्यालय चांचौड़ा, 22 नवम्बर 2024 को आजीविका मिशन कार्यालय आरोन में शिविरों का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक किया जायेगा।
जिसमें ऐसे युवा जो कक्षा 10वीं पास/ फेल सुरक्षा गॉर्ड के लिए एवं सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास है और 19 से 40 वर्ष के बीच आयु है जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष है वह सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए संबंधित आजीविका मिशन कार्यालय में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर साक्षात्कार के माध्यम से ऑफर लेटर प्राप्त कर सकते हैं। एसएससीआई द्वारा चयनित युवाओं को सुरक्षा जवान के लिए 14 हजार से 23 हजार एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के लए 17 हजार से 27 हजार प्रशिक्षण के बाद वेतनमान दिया जायेगा।
इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं दो फोटो सहित कैंप में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें एवं मोबाइल नंबर 7089883682 तथा 6266995776 पर संपर्क कर सकते हैं।
स.क्र. 82/2178/11/2024 फोटो 6 से 8 ..
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र