/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/परासिया/उमरेठ
“लोकेशन:मोरडोंगरी ”
मोरडोंगरी ग्रामीणों के द्वारा
वन्य प्राणी की उपस्थिति की सूचना देने पर मोरडोंगरी वन विभाग एवं उमरेठ पुलिस मौके पर तुरंत तैनात हो गए!घटना स्थल से 15 किमी के दायरे मे,निरंतर पेट्रोलिंग करते हुए ग्रामीणों को जागरुक किया एवं वन्य प्राणी से ग्रामीणों को सुरक्षा के उपाय बताये गये!पिछले 24 घंटो से वन विभाग एवं पुलिस विभाग उमरेठ की टीम,वन्य प्राणी के मूंमेट पर नजर बनाये हुए हैं !सांवरी परिक्षेत्र से परिक्षेत्र अधिकारी कीर्ति बाला गुप्ता के सांथ
डिप्टी रेंजर एस. एस.मिश्रा,वन रक्षक पंकज सोनी,सौरभ सिंह चौहान,शैलेन्द्र बाड़ीवार व अन्य,तो वहीं उमरेठ थाना से थाना प्रभारी श्री विजय राव माहोरे के साथ उनकी टीम में सहायक उप निरीक्षक नीतेश ठाकुर,प्रधान आरक्षक नारायण उईके पिछले 24 घंटे से घटना को देखते हुए निरंतर पेट्रोलिंग कर रहे हैं! संबंधित विभाग द्वय द्वारा निवेदन किया गया प्रशासन का सहयोग करें सांथ ही धैर्य धारण करें।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल