संवाददाता/विनोद साहू
लोगेशन /सांवरी/ मोहखेड़/मुजावर माल/
*खबर छिंदवाड़ा__
*जिसमें जनप्रतिनिधियों ने एवं अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप सम्मलित हुए पांडुरना विधान सभा विधायक माननीय श्री नीलेश जी उइके, जनपद उपाध्यक्ष मोहखेड़ श्री ईश्वर वाड़ीवा, शेलू छिपया, सुभाष उईके, सुरेश साहु, भूषण यदुवंशी, जी श्रीराम वट्टी जी आदि ग्रामीजन उपस्थित रहे* lमुख्य वन संरक्षक एवं वन मंडल अधिकारी पश्चिमी वन मंडल निर्देशन एवं उपमंडल अधिकारी छिन्दवाड़ा वीरेंद्र खोबरागढें, एस डी ओ सांवरी वन परिक्षेत्र अधिकारी कीर्तिबाला गुप्ता के अंतर्गत ग्राम बोमलिया की नर्सरी, व शासकीय विद्यालय हीरावाड़ी, बर्रा डाना, बिछुआ बैतूल, चौरई बैतूल, भोमलिया 100 से अधिक छात्र-छात्रा है। इसलिए अनुभूति कार्यक्रम में छात्रों को प्राकृतिक पथ पर वनों वन्य प्राणी एवं पर्यावरण के महत्व तथा संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया प्रकृति के प्रत्यक्ष अनुभूति कार्यवाही की गई, प्राकृतिक में वन्य जीवों की भूमिका, पक्षी दर्शन, इकोसिस्टम के संतुलन के बारे में जानकारी दी गई प्राकृतिक पद पर्यावरण संबंधी खेल खेले गए, प्राकृतिक पाठ भ्रमण उपरांत बोमलिया नर्सरी में भोजन उपरांत बच्चों के साथ क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई अनुभूति कार्यक्रम थीम में भी भाग की जानकारी देकर भाग तीन समूह एक गायन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण वन प्राणियों से संबंधित जानकारी उनका महत्व एवं संरक्षण संवर्धन के प्रयासों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों को वन विभाग को उपमंडल अधिकारी छिन्दवाड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी सांवरी एवं सांवरी परिक्षेत्र के समस्त कर्मचारियों द्वारा सफल कार्यक्रम किया गया।





More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश