मोदी सरकार ने बजट के नाम पर सिर्फ कैंची चलाई- शशांक गुप्ता गोलू
युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सह समन्वयक शशांक गुप्ता ने बताया आज मोदी सरकार ने बजट पेश करते हुए 12 लाख रुपए तक का टैक्स फ्री कर दिया है कोई सरकार से पूछे कि देश में कितने लोग टैक्स भरने के लायक है?? कितने लोग 12 लाख रुपए कमा पा रहे हैं?नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट के नाम पर देश के महत्वपूर्ण सेक्टर्स पर तगड़ी कैंची चलाई है।। शिक्षा पर मोदी सरकार को कोई मतलब नहीं है पिछले साल 2.60% दिया गया था जिसे घटा कर 2.53% आई टी और दूरसंचार में जहां अमेरिका और चीन नए नए प्रयोग कर रहे है नरेंद्र मोदी इसके बजट पर ही प्रयोग करने पर लगे हुए हैं इस बार प्रगति को धता बताते हुए मात्र 1.8% कर दिया है।।
More Stories
डेंगू-मलेरिया की रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा दवा छिड़काव अभियान शुरू संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम सजक
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगरवासियों को रक्षाबंधन एवं कजलिया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
झिंझरी जेल में आयोजित रक्षाबंधन पावन पवित्र प्रेम उत्सव कार्यक्रम … समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बंदी मातृशक्तियों और नन्हे मुन्ने बच्चों को उपहार स्वरूप सोलह श्रंगार और कपड़े खिलौने देकर बच्चों के चेहरों में लाई मुस्कान