मड़वास, मझौली प्रखंड – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मझौली के संयोजक एवं मड़वास व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल केसरी अपने जन्मदिन पर सामाजिक सेवा का अद्भुत उदाहरण बने कपिल केसरी
कन्या पाठशाला में स्टेशनरी वितरण एवं बजरंग चौक पर भंडारा आयोजन
मड़वास, मझौली प्रखंड – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मझौली के संयोजक एवं मड़वास व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल केसरी ने अपने जन्मदिन को एक विशेष और प्रेरणादायक रूप देते हुए कन्या पाठशाला मड़वास में बच्चों को कॉपी, पेन सहित पढ़ाई की अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गई।
इसके साथ ही बजरंग चौक स्थित हनुमान जी के प्रांगण में भंडारे का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को बल देने वाला था, बल्कि समाज के सामने यह संदेश भी था कि जन्मदिन केवल केक काटने और दिखावे का नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता और सेवा का अवसर बन सकता है।
श्री केसरी ने अपने संदेश में कहा कि अगली पीढ़ी को यह सीख देना आवश्यक है कि वे ऐसे अवसरों पर समाज और धर्म की सेवा करें। बंद पड़े मंदिरों को पुनः सक्रिय करना, जरूरतमंदों की मदद करना और बच्चों को शिक्षा से जोड़ना ही सच्ची सेवा है।
इस कार्यक्रम में व्यापारी संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से राकेश रोशन, प्रियांशु गुप्ता, अनीश प्रधान, करण गुप्ता, श्याम गुप्ता, ध्रुव गुप्ता, अतुल सोनी, विकास चंद्र गुप्ता, ध्रुव सोनी सहित अनेक व्यापारी बंधुओं की सहभागिता रही। सभी ने कपिल केसरी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं एवं उनके सामाजिक सरोकारों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद और सामूहिक प्रार्थना के साथ हुआ
More Stories
“डॉ रुचि सिंह का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयन”
रक्षाबंधन के अवसर पर मृदुल त्रिपाठी जी का पौधारोपण कार्यक्रम
स्थाई विद्युत कनेक्शन की मांग को लेकर जनता हुई एकजुट, पहुंची सहायक अभियंता कार्यालय