सलीमनाबाद
ट्रक चालक नें दस किलोमीटर तक गाय को घसीट कर ली जान ट्रक चालक फरार
कटनी जिले के तहसील सलीमनाबाद का एक मामला सामने आया हैबीती रात करीब 9 बजे ट्रक चालक कि लापरवाही से गाय को ट्रक कि टक्कर से करीब दस किलोमीटर तक घसीटा गया जिससे गाय ट्रक के नीचे फस गई और तभी दो बजरंग दल के कार्यकर्त्ता पीछा करने लगे तो एक कार्यकर्त्ता को चोट भी आई इसी दौरान एक ट्रक और पीछे से आ रहा था तभी दो गाय को टक्कर मार कर मौके पर ही मार डाला बजरंग दल के कार्यकरता नें अपने बड़े अधिकारियो को सुचना दी तभी जिला
सुरक्षा प्रमुख शानू ठाकुर अपनी पुरी टीम लेकर मौके पर पडरफटा से मटवारा रोड पर पुलिस सहित मौक़े पर पहुंचे जब तक दोनों ट्रक चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गये थे तभी पुलिस नें मौके का मुयायना कर दोनों ट्रकों को अपने हिरासत में लेकर आज सुबह कार्यवाही कि गई ट्रक चालक फरार बताये जा रहें है ट्रक चालकों कि लापरवाही से कई गौ माता को अपनी जान गवानी पडती है मगर
जिला प्रशासन द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही ना करते हुये उन्हें फिर आजाद कर दिया जाता है कब तक कड़ा क़ानून बनेगा इन गौ हत्यारो के ऊपर कि सीधे जेल जाने का प्रावधान होना चाहिए जिससे कि गौ हत्या बंद हो सके मध्य प्रदेश सरकार से आम जनता कि गुहार है कि गौ हत्या करने वालों को कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए
कटनी से संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त