स्मैक बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार
पुलिस टीम ने दोनों युवकों के पास से रिकवर की 12 ग्राम स्मैक, स्मैक की तस्तरी और उपयोग किया करते थे दोनों
करधनी थाना पुलिस ने स्मैक की सप्लाई और उस का उपयोग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की। जिन की पुडिय़ा बना कर यह बाजार में छात्रों को बेचने वाले थे। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व भी मादक पदार्थ की सप्लाई करने के कई मामले दर्ज हैं।डीसीपी वैस्ट हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मादक पदार्थ की सप्लाई और उपयोग करने वालों पर नजर रख इन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करते रहे। इसी आदेश पर करधनी थाना पुलिस ने कल दो युवकों को स्मैक के साथ डिटेन किया,पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह कई सालों से स्मैक सप्लाई का काम कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मोहम्मद सोयब (22) पुत्र मोहम्मद ईदरीश निवासी प्लाट नं 55 कालीकोठी दरबार स्कूल के पास थाना झोटवाड़ा जयपुर और जायेब खान (21) पुत्र मोहम्मद रियाज खान निवासी प्लाट नं 53 ए सी शांति नगर निवारू रोड थाना झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया। बदमाशों के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक रिकवर हुई हैं। स्मैक को ये लोग किस से लाते है इस सम्बन्ध में दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही हैं।
स्मैक बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार
पुलिस टीम ने दोनों युवकों के पास से रिकवर की 12 ग्राम स्मैक, स्मैक की तस्तरी और उपयोग किया करते थे दोनों
करधनी थाना पुलिस ने स्मैक की सप्लाई और उस का उपयोग करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की। जिन की पुडिय़ा बना कर यह बाजार में छात्रों को बेचने वाले थे। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ पूर्व भी मादक पदार्थ की सप्लाई करने के कई मामले दर्ज हैं।डीसीपी वैस्ट हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मादक पदार्थ की सप्लाई और उपयोग करने वालों पर नजर रख इन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करते रहे। इसी आदेश पर करधनी थाना पुलिस ने कल दो युवकों को स्मैक के साथ डिटेन किया,पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह कई सालों से स्मैक सप्लाई का काम कर रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मोहम्मद सोयब (22) पुत्र मोहम्मद ईदरीश निवासी प्लाट नं 55 कालीकोठी दरबार स्कूल के पास थाना झोटवाड़ा जयपुर और जायेब खान (21) पुत्र मोहम्मद रियाज खान निवासी प्लाट नं 53 ए सी शांति नगर निवारू रोड थाना झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया। बदमाशों के कब्जे से 12 ग्राम स्मैक रिकवर हुई हैं। स्मैक को ये लोग किस से लाते है इस सम्बन्ध में दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही हैं।

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए