आज सचिवालय में बजट घोषणा के तहत जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र के जीर्णोद्धार को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
जिसमें JKK के उन्नयन तथा शिल्पग्राम के पुनर्विकास पर विस्तार से चर्चा की।
इसके अंतर्गत शिल्प ग्राम को एक विशेष प्रदर्शनी स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां राजस्थान के सातों संभागों की समृद्ध संस्कृति, लोककला, शिल्प, भोजन, संगीत और पारंपरिक जीवनशैली को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित किया जाएगा और साथ ही कलाकारों को रोटेशनल बेसिस पर अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
यह नवाचार जवाहर कला केंद्र को विश्व में कला और संस्कृति के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगा और राज्य के सांस्कृतिक पर्यटन को भी नई दिशा प्रदान करेगा।
#Rajasthan #Jaipur #JKK #Art #Craft
आज सचिवालय में बजट घोषणा के तहत जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र के जीर्णोद्धार को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें JKK के उन्नयन तथा शिल्पग्राम के पुनर्विकास पर विस्तार से चर्चा की।
इसके अंतर्गत शिल्प ग्राम को एक विशेष प्रदर्शनी स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां राजस्थान के सातों संभागों की समृद्ध संस्कृति, लोककला, शिल्प, भोजन, संगीत और पारंपरिक जीवनशैली को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित किया जाएगा और साथ ही कलाकारों को रोटेशनल बेसिस पर अपनी कला प्रदर्शित करने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
यह नवाचार जवाहर कला केंद्र को विश्व में कला और संस्कृति के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करेगा और राज्य के सांस्कृतिक पर्यटन को भी नई दिशा प्रदान करेगा।
#Rajasthan #Jaipur #JKK #Art #Craft
News reporter Priyanka Mali

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए