लोकेशन पोरसा……
स्लग…..मेहदोरा गांव में हुआ विवाद विवाद इतना बड़ा की खूनी संघर्ष में बदल गया
पोरसा के पास महदौरा गांव बीरमपुर गांव में रहने वाले राम भवन पुत्र पातीराम एवं उनके भाई राजेंद्र सिंह एवं आरती वाह सर्वेश देवी विद्यावती राम भवन राजेंद्र सिंह को उनके घर के भीतर गुश कर उनके ही परिवार के रहने वाले रामजीलाल सीताराम गौरव वकील आनंद एवं परिवार वालों ने करीबन 15 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की एवं घर में तोड़फोड़ की और कुल्हाड़ी वाह लाठियों से सभी को लहूलुहान कर डाला वाह उनके ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल व घर का सामान तोड़फोड़ कर डाला एवं लूटपाट की और घायलों को अधमरा कर छोड़कर भाग गए तभी घायलों ने हंड्रेड डायल को फोन लगाकर घटनाक्रम की जानकारी दी तभी मौके पर हंड्रेड डायल पोहची एवंपोरसा पुलिस पहुंची और सभी घायल व्यक्तियों का पोरसा हॉस्पिटल लेकर आए जहां पर सभी घायलों का इलाज डॉक्टर जबर सिंह राठौर द्वारा किया गया एवं सर्वेश देवी व तीन लोगों जो ज्यादा सीरियस थे जिनको पोरसा हॉस्पिटल से जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया एवं पोरसा थाने में f.i.r. कर कार्रवाई की गई
बाइट आरती देवी निषाद
बाइट विद्यावती देवी निषाद
बाइट मुनीम सिंह निषाद
पोरसा से कौशलेंद्र तोमर की खास रिपोर्ट
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त