अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

अवैध शराब परिवहन में लिप्त माफिया के विरुद्ध जिले में जारी है धरपकड़ कार्रवाई,
अवैध शराब सप्लाई करने वाले 6 आरोपी पकड़ाए
जिले में अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन पर सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा हैं वही अभियान के तहत जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुल 38 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की जहरीली मदिरा जप्त कर कुल 6 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है साथ ही उक्त आरोपियों के विरुद्ध 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 02/11/ 2021 को मुखबिर की सूचना पर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र जिसमे थाना ब्यावरा शहर से सजन सोंधिया निवासी अमलियापूरा, थाना सुठालिया में 2 प्रकरण निकन्दनी कंजर निवासी आवास कॉलोनी सुठालिया एवं रोडजी तंवर निवासी बोरदा, थाना पचोर में प्रभुलाल वर्मा निवासी रोशिया, थाना नरसिंहगढ़ में 2 प्रकरण लक्ष्मीबाई कंजर एवं शर्मिला कंजर निवासी कंजर डेरा छोटा बैरसिया। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मौके पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर हिरासत में लिए गए।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त