बृक्षारोपण से बड़ा कोई पुनीत कार्य नही है।नरवरिया


J
गोरमी।सर्कल के ग्राम कल्याण पूरा में राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ के स्वमसेवको दुआर ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर बृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक दर्जन से ज्यादा अलग अलग फलदार एबम छाया दार पोधो का रोपण किया गया इस अबसर ओर खण्ड कार्यवाह कल्याण सिंह नरवरिया ने उपस्थित स्थानीय लोगो से कहाँ बृक्षा रोपण से बड़ा कोई पुनीत का नहीं है एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है इसलिए हमें अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए जिससे हमें वातावरण से शुद्ध हवा प्राप्त हो सके वृक्ष हम लोगों को हवा के साथ साथ छाया एवं फल भी देते हैं अतः हम सब लोगों को रोजाना इन वृक्षों को अपने कीमती समय में से कुछ समय उनके देखभाल के लिए अवश्य देना चाहिए वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव प्रताप सिंह नरवरिया दिवाकर मिश्रा दिनेश श्रीवास एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
गुर्जर महोत्सव मेले में ऐतिहासिक उत्साह, संस्कृति-संस्कार-स्वाभिमान का विराट प्रदर्शन