जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्धारा जिला राजगढ में अपहर्त बालक बालिकाओ की दस्तयावी हेतू अभियान चलाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना के गुमसुदा अपहर्त बालक बालिकाओ की दस्तयावी हेतू आदेशित किया गया । उक्त आदेश के पालन में एसडीओपी ब्यावरा किरण अहिरवार द्धारा थाना प्रभारी सुठालिया को अपने थाना के गुमसुदा अपहर्त बालक बालिकाओ की दस्तयावी हेतू निर्देशित किया गया ।
दिनांक 26/01/2021 को थाना सुठालिया में ग्राम टोडी के फरियादिया रिपोर्ट किया कि मै मेरी नाबालिक लड़की मेरे मायके ग्राम टोड़ी आई थी दिनांक 20.10.2021 की रात्री करीबन 10 बजे मै व मेरी लड़की मेरे परिवार के साथ खाना खाकर सो गई थी ,रात्री करीबन 02 बजे मेरी नींद खुली तो मेरी लड़की दिखाई नही दी तो मैने इसकी जानकारी मेरे भाई व परिवारवालो को दी फिर गांव व रिस्तेदारो में तलाश किया लेकिन लडकी का कोई पता नही चला , मुझे शंका है मेरी नाबालिक लड़की को ग्राम टोड़ी का रवि बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । संपूर्ण मामले व घटनाक्रम से थाना प्रभारी सुठालिया उनि रामकुमार रघुवंशी द्धारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । मामले को गंभीरता से लेते पुलिस अधीक्षक द्धारा थाना प्रभारी सुठालिया को टीम का गठन कर शीघ्र की बालिका की दस्तयावी हेतू बताया गया। थाना प्रभारी सुठालिया द्धारा थाने पर अपराध क्रमांक 497/2021 धारा 363 भादवि का कायम कर टीम का गठन किया व नाबालिक बालिका की तलास करना शुरू की, सायवर सेल राजगढ की मदद से उक्त बालिका को दिनांक 02/02/2022 को भोपाल नीलबड से दस्तयाव कर उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे आरोपी रवि निवासी टोडी का शादी का कहकर बहलाफुसलाकर भागकर ले गया था । पीडिता के बताये कथनो पर से प्रकरण में धारा 366, 376(2) एन भादवि 5/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा कर आरोपी को गिरप्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुठालिया उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी व उनकी टीम के उनि अजुर्नसिंह बामनिया, उनि अरूंधति राजावत, प्रआरक्षक 583 सतीश त्यागी, आरक्षक 259 जितेंद्र , आरक्षक 156 रामस्वरूप, सायबर शाखा आरक्षक 252 शशांक यादव, मआरक्षक 945 प्रीति राजपूत, सैनिक 196 सुमेर का विशेष व महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल