Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 9, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

महाशिवरात्रि मेले को भव्य बनाने जुटा प्रशासन,
मेहगांव : अध्यात्म आश्रम बाबा साहब अंबेडकर मे महाशिवरात्रि पावन पर्व पर लगने बाले मेले को भव्य बनाने मे जुटा प्रशासन ,
4 फरवरी 1973 मे महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देवो के देव महादेव के विग्रह पर गंगाजल व्दारा अभिषेक एंव मेले के आयोजन की आधारशिला प्रदान करने बाले मेहगांव बिधानसभा के पूर्व बिधायक जनजन के नेता स्व0 बाबा रायसिंह भदौरिया के समभाव भाईचारे की देन है,
समय के अधार पर मेला प्रतिबर्ष प्रगतिशील होता गया जिसमे समाज के बुजुर्गों और नेताओं का समय समय पर योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा सभी समाज के योगदान से भव्य मंदिर निर्माण संभब हुआ और संबिधान रचियता बाबा भीमराव अंबेडकर की विशाल प्रतिमा का अनावरण हुआ ,
पांच दसको भगवान भोलेनाथ की क्रपा से महाशिवरात्रि पर्व पर मेला भिडं जिले से आगे बढकर प्रदेश स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुऐ समभाव भाईचारे का प्रतीक स्थापित हुआ,
मेले का संचालन सदैव समाज के व्दारा बनाई गई कमेठी संचालन कर्ता के रुप मे काम करती रही ,
इस बर्ष सभी समाज ने एसडीएम बरुण अवस्थी जी को मेले की व्यबस्था का सुप्रीमो मानकर संचालन की प्रक्रिया को और सुव्यवस्थित बनाने का शुभ काम किया है,
इस बर्ष मेलै मे दुकानों को व्यबस्थित तरीकै से प्रशासन ने लगाने का काम किया है,
अलग अलग लाईन मे दुकाने होगी जलपान खानपान एक तरफ , बच्चों के खिलोने एक तरफ मेले मे झूला एक तरफ सबको सुविधायुक्त जगह प्रदान कर सुव्यवस्थित बनाया गया है,
मंदिर मे दर्शन करने बालो के लिए आने और जाने का रास्ता अलग अलग,
गंगा जी से कावड मे गंगाजल भरकर लाने बाले भक्तगणो के लिये अलग से मंदिर मे प्रवेश की व्यबस्था की गई है।
………………
इनका कहना है….
दो साल से कोरोना प्रकोप के कारण मेला नही लग सका इसलिए हम लोगो को परिवार चलाने के लिये सर पर रखकर सब्जी बेचकर घर चलाया ,
इस साल मेले मे हम अपना झूला लेकर आये हे हमे बहुत खुशी हे मेले मे ब्यबस्थित जगह मिली है सभी सुबिधाये है,
क्रष्णा देवी शाक्य निवासी दवोह आलमपुर,
…………….
मेले को सुब्यबस्थित तरीके से संचालित रखने के लिए नगर पंचायत सीएमओ को ब्यबस्था दी है बिजली पानी सुरक्षा आदि की समुचित ब्यबस्था बनाऐ रखने की जिम्मेदारी प्रशासन कर रहा है,
मंदिर प्रांगण और मेले की ब्यबस्था कमेठी के संचालन मे पूर्व की भांती संचालित की जाऐगी,
40 सदस्यों की कमेठी की जिम्मेदारी मे मेले का संचालन होगा प्रशासन अपना काम करेगा।
बरुण अवस्थी एसडीएम मेहगांव।

गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव