*म्याना में हुआ विधायक कप का हुआ आगाज़,गर्ल्स एवम बॉयज ले रहै है भाग*
आज बमोरी विधान सभा के ग्राम म्याना में खेल एवं युवा कल्याण विभाग गुना द्वारा विधायक कप की शुरुआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री मुकेश जाटव रहे जिला महामंत्री ने खिलाड़ियों का परिचय कर उन्हें शुभकामनाएं दी पहला कबड्डी मुकाबला कस्तूरबा गर्ल्स ओर सुपर गर्ल्स की बीच हुआ जिसको कस्तूरबा गर्ल्स ने आसानी से 9-3,9-5 से जीत लिया मुकेश जाटव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत खेल का निर्णय है किंतु खेल खेल भावना से खेलना चाहिए इस अवसर पर जयनारायण सोनी,प्रेमी राजपूत,मुकेश कुशवाह, राजीव,शिवा सोनी,पहलवान कुशवाह,ब्रज धाकड़,सुन्ना गुपचुप,पंकज,मनोज,आनद गुपचुप आदि उपस्थित रहे
ग्वालियर संभागीय ब्यूरो मोहन शर्मा की रिपोर्ट

More Stories
महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली प्रशासन द्वारा आपला जिल्हा आपला महोत्सव हुवा संपन्न….
कज़ाक़ कुरेश नेशनल चैंपियनशिप 2025 में मध्य प्रदेश की बेटियों का शानदार प्रदर्शन
जन्मदिन पर दीप जलाना और धार्मिक आयोजन हमारी संस्कृति है; तिवारी