मेहगांव आज दिनांक 26 मार्च 2022 को मिली जानकारी अनुसार दिल्ली से भिंड के लिए रवाना हुई यात्री बस स्लीपर कोच मैं बैठे हुए यात्रियों से लूट करने में लुटेरे एक फिर कामयाब हुए जी यहां आपको बता दें हर रोज की तरह दिल्ली से भिंड के लिए रवानी हुई यात्री बस स्लीपर कोच मैं बैठे यात्रीयो में से तीन लड़के एक ही सीट स्लीपर पर बैठे हुए थे जो दिल्ली से सबलगढ़ जा रहे थे जिन्हें रास्ते में उतरना था लेकिन कुछ अज्ञात कारणों के चलते उन्हें पता ही नहीं चला कि कब उनको नशा दे दिया या सुघां दिया गया जिससे एक ही स्लीपर कोच सीट पर बैठे हुए तीनों लड़के वेहोश हो गए और लुटेरों ने एक लडके का मोबाइल 12 सो रुपए और दूसरे लडके का ₹4000 आदि सहित बस में सवार यात्रियों से चुरा लिया गया यह सब जानकारी जब लगी जब यात्री बस मेहगांव मुरैना तिराए पर आकर रुकी और यात्रियों को उतारने लगी तो कंडक्टर ने देखा 3 लड़के बेहोश पड़े हुए हैं उतरने की स्थिति में नहीं है तब जाकर किसी ने डायल हंड्रेड को फोन द्वारा सूचित किया गया सूचना मिलते ही जहां तुरंत डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और लड़कों को बेहोशी की हालत में लेकर मेहगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर एक लडके को होश आ गया है और वही दोनों सगे भाई लड़कों को अभी खबर लिखे जाने तक बेहोशी अवस्था में पढ़े हुए हैं हालांकि डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज जारी है इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जारी की पुलिस आरक्षक से पूछे जाने पर बताया गया कि लड़कों को कोई नशीला पदार्थ खिलाया या सुघां
या गया है और उनके से लूट की गई है मामला जांच में है
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल