लोकेशन -बोरदेही
बोरदेही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया गया
न्यूज़ 24×7 इंडिया के लिए बोरदेही से सूर्यप्रकाश शेटे की खास रिपोर्ट
बोरदेही- बैतूल जिले के आमला ब्लॉक के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही में कोरोना वैक्सीन का पहले टीकाकरण 108 के पायलेट श्री अजय विश्वकर्मा को लगाया गया | बोरदेही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टोटल हेल्थ वर्कर लिस्ट 83 लोगों की आई | जिसमें टोटल वैकसीन 53 कर्मचारीयों को लगाया गया | बोरदेही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 400 स्वास्थ्य कर्मियों का टारगेट है | जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही में सफाई कर्मी, आशा कार्यकर्ता, ए. एन. एम कर्मचारी व डॉक्टर, स्टाप नर्स, का टीकाकरण किया गया | मौके पर आमला बी.एम.ओ डॉक्टर श्री अशोक नरवरे, आयुष डॉक्टर श्री आशिष बंसकार, एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग का स्टाप उपस्थित रहा | वही आज समस्त स्टाप में खुशी की लहर नजर आई |
आयुष डॉक्टर श्री आशिष बंसकार ने बताया कि वैकसीन लगने के बाद भी सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरुर करे | मास्क का उपयोग करे | सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता के नियमों का पालन करना आवश्यक है |
——————–
कोरोना की महामारी की रोक थाम के लिए जो वैकसीन आने से सभी स्वास्थ्य विभाग के आभार व्यक्त किया |
More Stories
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल
सेवानिवृत सैनिक का मनाया सम्मान समारोह