आज दिनांक 07 02 2021 को मा पार्वती धाम गौशाला की एक आवश्यक बैठक सुरेश जी सुराणा दिलीप जी महाकाल एवं शैलेश जी राठौड़ की अध्यक्षता में रखी गई
थी जिसमें गोशाला समिति के अध्यक्ष पुनीत संचेती एवं कोषाअध्यकछ संजय सुराणा जी ने वर्ष 2017 से 2020 का हिसाब प्रस्तुत किया उपस्थित सभी जनों ने हिसाब देखा जिसमे कुल आय 1180216/- कुल खर्च 1214599/- हुआ आईएस प्रकार 60337/- रुपया बाज़ार का देना बाकी है।
बैठक में प्रमुख रूप से दिनेश यादव जी पूर्व अध्यक्ष नितिन सुराणा जी नरेंद्र पोरवाल जी एडवोकेट सुनील कचनारिया जी किशोरी कुशवाह जी श्रीराम भूतेश्वर व्यायाम शाला के संचालक गोपाल उस्ताद समिति की ओर से श्री नरेंद्र कुशवाह श्रीमती किरण रांका रवि कमरिया गोरेलाल दादा शिवचरण दादा उपस्थित थे।

More Stories
गीता” अद्भुत और पवित्र ग्रंथ है, जीवन की सारी जिज्ञासाओं का समाधान “गीता” में है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
लखनऊ, ‘जीओ गीता परिवार’ के तत्वावधान में आगामी 23 नवंबर को राजधानी लखनऊ में ‘दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव’ का भव्य आयोजन किया जाएगा
सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस ने कि आरोपियों की गिरफ़्तारी